...

8 views

बोल क्या - क्या लिखुं....?


तेरी आवाज सुनकर धड़कन का तेज होना लिखुं ,
या तेरी खामोशी से खुद की मायूसी लिखुं ,

तेरे एक msg से लबो की मुस्कुराहट लिखुं ,
या तेरी यादों में भरी आंखों का पानी लिखूं ,

तेरी तस्वीर को देखकर चेहरे की खुमारी लिखूं ,
या तेरी गैरमौजूदगी को बदकिस्मती लिखुं

तेरे होने से मन का सुकून लिखुं,
या तेरे न होने से जीवन की विरानी लिखुं,

तेरे बिछड़ने से बदन की कपकपी लिखुं,
या सच्चे प्यार की कहानी लिखुं

प्यार वो जिस्मानी लिखुं,
या
जैसा था वैसा रूहानी लिखुं
बोल क्या - क्या लिखुं ....?

© chayansays...