...

9 views

✨नववर्ष ✨
आज नये साल ने दस्तक दी है..
उससे कुछ मुलाकात करनी है..
मिले हुए गम, मिले हुए जख्मों को समेटना है..
पायी हुई खुशियों को बाँटना है..
बस जमाने भर को यूँ ही मुबारकबाद देना है..
साल दर साल यूँ ही निकलता जा रहा है..
बस हर लम्हा जीना बाकी होता है..
गुजरे हुए वर्ष का शोक कर रहे हैं..
तो नये वर्ष का आग़ाज कर रहे हैं..
हम ठहरे एकलौते खामोश परिंदे..
जो जमाने भर को आँख भरके देख रहे हैं..
जिस जिस का दिल जख्मी किया है..
उस उससे मुआफी मुरब्बत कर रहे हैं..
बने जिसके चेहरे के गुल, उसे गुलशन ए बाग बनाने की चाह कर रहे हैं..
जहाँ जहाँ पर खुद को डगमगाते कदमों में पाया है..
बस उन्हीं मोड़ों पर datkar सामना किया है..
दुनिया की भीड़ में खुद को अकेला पाया है..
खुद के साथ खुदा को हर कदम पर साथ पाया है..
जो निशाना बना लिया है..
उसे भेदना सीख लिया है..
नव वर्ष का आग़ाज कर लिया है..
खुद को खुद में दफ़न कर लिया है..
और
दिल की गहराई से नव वर्ष का आग़ाज कर लिया है..
✨ ब्रिटिश नव वर्ष मंगलमय हो✨
by क्षमा सैनी😎 👑✨
© @kshamasaini