...

13 views

जब तुम चाँद को देखते हो...!!
चाँद.... जब तुम उसे देखते हो तो क्या सोचते हो ?
क्या कोई ख़्वाब देखते हो या देखते हो एक चेहरा जाना पहचाना सा ?
क्या देखते हो....?
एक मुस्कान और कई सारी यादे !
तुम जब उसे देखते हो तो किसे सोचते हो ?
क्या सोचते हो नादानियाँ उसकी !
या बेमतलब की बातें उसकी !
बताओ जब तुम उसे देखते हो तो क्या सोचते हो ?
क्या सोचते हो बारे मे उसके ?
क्या खो जाते हो तुम ख्यालों में उसके ?
जब देखते हो उसे तुम....तो क्या सोचते हो...?
वो मौसम देखते हो जो बिताना है साथ उसके !
या वो मुस्तक़बिल देखते हो जो होगा साथ उसके !
क्या देखते हो...??
उसे देखते हो या चाँद को देखते हो ?
बताओ जब चाँद को देखते हो तो किसे सोचते हो ?
एक पागल सी लड़की एक झल्ली सी लड़की ?
बातों का समंदर !
हँसी का मंजर !
क्या? ख़्वाब देखते हो तुम !
बताओ किसका तुम ख़्वाब देखते हो ?
किसके बारे मे तुम सोचते हो ?
जब तुम उसे देखते हो...!
© aaru