...

8 views

मां...!!!
जानें अंजाने में अगर हम किसी का फ़ोन
ignore करतें है तो वो मां का फ़ोन हैं
अगर मां ने दुबारा फोन कर दिया जवान न आने पर अरे मां खा लूंगा खाना आ जाउंगा घर
बच्चा थोड़ी हू मैं
अरे बच्चे ही हो तुम इसके लिए बच्चे ही हो तुम
और जिंदगी भर बच्चे ही रहोगे
और जिस दिन वो नहीं रहेंगी
उस दिन तुम्हारा बचपन भी मर जायेगा
सोचो क्या करोगे उस दिन जिस दिन मां का no फ़ोन book से dlt करना पड़ा
जिस दिन तुम्हे पता चलेगा इस no से मुझे कभी फोन नहीं आएगा क्या करोगे
छाती फट जायेगी no dlt करतें वक्त

जब सूरत सर पर पिघलेगा तो याद करोगे
की मां से घना कोइ दरकत नहीं था
इस पछतावे के बीना कैसी जिओगे
वो तुम से बात करना चाहती थी
मगर तुम्हारे पास वक्त नही था

© राधे राधे