...

13 views

😶"नाराजगी है तुमसे"❤

नाराजगी में तुमसे..मैं बातें छोड़ दूंगी,
रोऊँगी मगर कहना छोड़ दूंगी,
नाराजगी में भला..तुम्हें ना थोड़ी छोड़ दूंगी,
फिक्र भी करूँगी जिक्र भी करूँगी,
मगर तुझसे झगड़ना छोड़ दूंगी,
कहा थे, क्या काम था, इतनी देर,
ये बेवकूफी बातें छोड़ दूंगी,
नाराजगी में तुमसे...इकरार छोड़ दूंगी,
ना कोई sms ना ही तुम्हें याद करने को कहूंगी,
मगर ऐसे इंजतार करना ना थोड़ी छोड़ दूंगी,
गुस्सा भी रहूँगी मगर तेरे वक्त पर हर बात करूँगी,
तुम कह देना बात अपनी..मैं तो अब चुप ही रहूँगी,
ना परेसान करूँगी ना तेरे अलग अलग नाम लुंगी,
तुम busy ही रहना..मैं ना अब कोई text करूँगी,
तुम्हारी तरह..अब मैं भी बिन कहे गायब रहूँगी,
आजकल तुम पर शक भी ना करूँगी,
प्यार करूँगी मगर जाहिर नही करूँगी,
मैं ही इतनी इतनी कहानियाँ कहती,
तुम फिर काम आ गया कहकर टाल जाते हो
मेरे याद करने पर तुम मीलों ना दिखते हो,
रोती हूँ रातभर... रजा तक ना पूछते हो,
तुम्हारे वक्त पर मैं भी छल हो जाऊंगी,
याद तो करूँगी बहुत मगर..अब बात नहीं करूँगी,
सुनो...नाराजगी है तुमसे,
मैं तुम्हें आजकल प्यार वाले vibe भी ना कहूंगी,
मैं बस hmm कहकर माहौल टाल जाऊंगी,
नाराज रहूँगी मगर तुम्हें महसूस भी ना होने दूंगी,
नाराजगी में तुमसे आजकल.....मैं बातें छोड़ दूंगी...!!
😶🙊❤
#beloved #missing🥺
#dil_diyan_gallan♡
#writco
© Deepika Agrawal_creative