...

13 views

you in Me
लाखों मिली हों खुशीयां तेरी कमी रहेगी
आंखों में अश्क भी हो लब पर हंसी रहेगी।।

गेसू हटा लो रुख से होने दो कुछ उजाले
सुबहो तलक तो दिल में कुछ चांदनी रहेगी।।
अब तक खफा थी हमसे ये ज़िन्दगी हमारी
तुम भी खफा हो हमसे क्या ज़िंदगी रहेगी।।

मत नाम लो हमारा कोई गिला नहीं है
देखो न रूठ जाना ये दिल लगी रहेगी।।
वादा रहा ये तुझसे सातों जनम तुम्हारे
दिल हो चुका है तेरा जां भी तेरी रहेगी।।

जब भी तपेगा जानां तू जिस्त की तपन से
"संदल"की ज़ुल्फ तुझपे यूं हीं खुली रहेगी।।

Bless Evening 🌸🌺💐🪻