...

3 views

इश्क़ की गलियों का एक नक्शा होना चाहिए
सुना है इश्क़ की गलियों में अक्सर खो जाते है लोग......
भटक कर आखिर कहां तक चले जाते है लोग....
शहर ए इश्क़ का एक नक्शा ज़रूर ज़रूर होना चाहिए....
इस राह पर निकले हुए लोगो को बिल्कुल भी खोना नहीं चाहिए.....
बहुत से ऐसे है जो आज तलक बैठे है लिए आंखो मे इंतज़ार....
कम से कम उनके लिए यही एक सब्र का आसरा तो होना चाहिए ......
ज़ख़्म रिसने लगते है अक्सर जब भटके हुए याद आते हैं लोग...
दूर जाने वालों को कम से कम इस बात का एहसास भी तो होना चाहिए ...
© sydakhtrr