...

7 views

मेरे लिए लिखना
मेरे बाद मेरा नाम लिखना
मैं कैसी थी ये अंजाम लिखना

तेरे साथ मेरा साथ लिखना
बिताए जो लम्हें वो रात लिखना

मेरी जिंदगी के जज्बात लिखना
अच्छे या बूरे मेरे लिए अल्फ़ाज़ लिखना

मेरे अपनों में तेरा नाम लिखना
उन सब में तूं खुद को सबसे खास लिखना

जैसे भी लिखना जो भी लिखना
तूं मेरे लिए एक छोटी सी किताब लिखना
© Mistha prajapati