...

9 views

किनारा बन जाना.......
लहरो से लडते थक जाए
किनारा हमारा बन जाना.....
भटके कभी हम सागर मे
तूम दिशा भी हमको दिखलाना......

कभी चलना हमारा हाथ थामें
लडखडाए तो संभाल भी लेना तूम......
राहों में चलते कभी रूक जाए गर
तो हौसला भी हमको देना तूम......

अकेला न करना सफर में कभी
हर पल साथ में रहना तूम......
जो डर लगे कभी हमे लडने से
तो मेरा सहारा बन जाना तूम.....
© PradnyaBhide