...

20 views

क्षण-भंगुर
यह संपूर्ण धरा
अनंत मुझमें बहती
जल प्रवाह लेकर ,
नदी, सागर ढूंढ़ती
स्वयं यर्था शक्ति से
अस्तित्व पा लेती ।

मैं प्रकृति से विलग कैसे
रक्त-मज्जा-अस्थि से बनीं
यह काया क्षण-भंगुर है
कालचक्र में समाप्त होगी ,
कण-कण में विस्तृत होगी ।

शीघ्र अंकुर प्रस्फुटित होगा
पेड़-पौधे-जड़े संजीवन होगें
हवा-पानी-मिट्टी-कंकर में
वृद्धि प्रक्रिया ऊर्जावान से
पुनरुत्थान क्रिया से जुड़ेंगी ।

सप्तचक्रों से बना ये जीवन
मुक्त है, बंधा है, समाप्त है
शाश्वत है, नश्वर है, यर्थाथ है ,
शून्य है, आरंभ है, अंत है
सृष्टि, ब्रम्हांड में पूर्ण व्याप्त है ।

© -© Shekhar Kharadi
तिथि-२५/३/२०२२, मार्च