...

4 views

वो आख़री थे....
वो लफ्ज़ मेरे आख़री थे,
जिसमें मेरे जज़्बात बोल रहे थे ।

वो आँसू मेरे आख़री थे,
जिसमें बूंदे मेरी बात बोल रहे थे।

वो स्याही मेरे कलम के आखरी थे,
जिसमें हम प्यार भरी बात बोल
रहे थे।

वो पन्ने मेरे जिंदगी के आख़री थे,
जिसमें मेरे होंठ तेरे नाम बोल रहे
थे।

_nkesh

© ankesh

#Love&love #lust #fake #betrayel #truth #lifestyle #true of life #vo akhri the #vo akhri the by akash #loveislust