...

5 views

मेरे एहसास
कभी सोचा अगर मिल गया सुकून तो क्या करोगे
वह शख्स जो है जीवन तुम्हारा
मिल गया तो क्या करोगे
मन बहुत लंबे सफर में चले हो
पर मिल गई मंजिल तो क्या करोगे
चाहते थे हर ख्वाब पूरा करना
मिल गई ज़रूरतें तो क्या करोगे
तो क्यों ना सुकून की तलाश में क्यों खाया जाए
मिल गया वह शख्स जिसे तुमने चाहा था तो फिर आज मुस्कुराते हुए फिर छोड़ दिया जाए
ए दिल तू थाम ले अपने सफ़र को
क्या पता चल और इससे बेहतर और
कोई मिल जाए