...

14 views

बड़ों की सहला जितनी बच्चो की जिंदगी कहाँ अब आसान है
आपने तो कह दिया की हमारी जिंदगी आसान है पर,
क्या अपने कभी जानने की कोशिश की हम अंदर से कितने परेशान हैं..
बड़ों की सहला जितनी बच्चो की जिंदगी कहाँ आसान है
आज के समय और कल के समय का फरक जमीन- आसमान हैं
फिर भी हम मानते हैं आपके समय की बात... कयोंकि हम ये भी समझते हैं कि,
जमीन के बिना कहाँ हम बच्चों का आसमान हैं. ..
इस दुनिया की भीड़ में अभी हम कई चीजों से अनजान है पर,
आप क्यों होते है परेशान और बिना मौका दिए हुए ही कहते हैं की हम कहाँ काम के हैं,
माना की थोड़ी शक्ति दिखाते है आप ये सब कड़वा कहते है पर ,
अगर आप चिंता की जगह थोड़ा भरोसा करेंगे, तो इससे ज्यादा प्यारा और कहाँ कोई हमारे लिए इनाम हैं ,
बड़ों की सहला जितनी जिंदगी बच्चो की कहाँ अब आसान है...
आखिरी में अगर हम दोनों एक दूसरे को समझ ले तो यकीन मानिए जिंदगी आगे की फिर बहुत आसान है 🙏❤

© suman