...

9 views

आइने में देखा तो एक बदलाब महसूस हुआ
आइने में देखा तो एक बदलाब महसूस हुआ ।।

आइने में देखा तो एक बदलाब महसूस हुआ,
आखों के नीचे उम्र का ठहराव महसूस हुआ।
एक पुराने वक़्त धुधली सी परछाई याद आई ,
और मुझे अपनी परछाई से अलगाब महसूस हुआ।।

लगता है अहसास है उसे देख पाने का,
उसकी एक झलक,
और होठो में मुस्कान लाने का
और अचानक पा के उसे नव भाव हुआ ।।
आखों के नीचे उम्र का ठहराव महसूस हुआ ।।

आइने में देखा तो एक बदलाब महसूस हुआ ।


© SandeshAnkita