...

18 views

एक दूजे से क्यों जुदा हो जाते हैं
किसी को घर वाले तो किसी को घर की जिम्मेदारी ने तोड़ा
जिनकाे घर वालों का साथ मिला तो उनको जमाने की रस्मो और मोहब्बत की बेवफाई ने तोड़ा
जिनको मिल गया आशिक सच्चा
वह हार गया नसीब के आगे
जो लड गया इन तूफानों से
उसी का हुआ है पार बेड़ा

© afsharif 😘love is life 😘