...

8 views

बहुत कुछ पोशीदा रखती है ख़ुद में ये सर्द रातें
ग़ज़ल के उनवान से तो बेहतरीन है
ये सर्द रातें....
आशिकों के लिए एक हसीन ख़्वाब है
ये सर्द रातें...
अमीरों के लिए बेहद लुत्फ़ भरी होती है
ये सर्द रातें....
मगर ज़रा गरीब से पूछिए क्या होती है
ये सर्द रातें....
किस तरह से कहर बनकर टूटती है उनपर
ये सर्द रातें....
किस क़दर हौलनाक अज़ियत से भरी होती है
उनके लिए ये सर्द रातें...
मौत की चादर ओढ़ा कर ख़ामोशी से उनको
लील लेती है ये सर्द रातें...
कहने को तो ठंड में सुकून है पोशीदा रातों का
हमारे लिए....
मगर बेघरों के लिए वकाई एक सख़्त इम्तेहान
होती है ये सर्द रातें .....

© sydakhtrr