...

5 views

तुम नहीं होते तो
तुम नहीं होते तो भला
हम ही क्या होते !
खुद मे ही खोए
कहीं गुम से होते !

तुम्हारे साथ ने जो दी
मेरे शब्दों को हिमाकत !
उस प्रेम ने ही भर दी
मेरी कविता मे शरारत !
जीवन में तुम न आते
तो मेरे शब्द ही मर जाते !

तुम नहीं होते तो भला
हम ही क्या होते !
खुद मे ही खोए
कहीं गुम से होते !

---------------Hem

© All Rights Reserved