...

36 views

🙃ख्वाहिशे बहुत से,दिल संजोए हुए हैं...🙃
ख्वाहिशे बहुत से,
दिल संजोए हुए हैं...
अब और ना रूला ए जिंदगी
हम बहुत रोए हुए हैं...
खेल ना संग मेरे
आंख मिचौली,
क्या छुपे...???
हम तो खुद में ही खोए हुए हैं ...!!!
ख्वाहिशे बहुत से,
दिल संजोए हुए हैं...
फिर क्यूं तोड़ती है
दिल को मेरे..??
हम जमाने से टुकड़े
संजोए‌ हुए हैं...
अब और ना रूला‌ ए जिंदगी
हम बहुत रोए हुए हैं...

#alfaazdilke

© ~Pandey Akanksha~