...

9 views

मुझ को कोई ये बताए क्या यही प्यार होता है?
हर बात में अब उसकी बात शामिल
हर जिक्र में अब उसका जिक्र होता है
मुझ को कोई ये बताए क्या यही प्यार होता है?

हर लम्हा अब मेरा हो मानो उसी के खातिर
उस की एक मुस्कान के खातिर
सब कुछ कर जाने का दिल होता है
मुझ को कोई ये बताए क्या यही प्यार होता है?

हर शब्द में हो उसके जैसे कोई जादूगरी
उस के साथ रहूं तो लगता है जिन्दगी पूरी है ये मेरी
मुझ को कोई ये बताए क्या यही प्यार होता है?
© alfaaz_rohu_ke