...

6 views

मेरा हाल क्या है...
टूट गया हूं मैं, किसी अपने को खोकर,
किसी ने छोड़ा है, मुझको मेरा होकर,
सोता हूं तो, ख्वाबों में आ जाता है वो,
जो जागूं तो, रातें कटती हैं रो-रो कर,

चाहा था रखना, उसे दिल में संजोकर,
उसे दुनिया की बुरी नजरों से बचाकर,
शायद वो मुझको कभी समझा ही नहीं,
इसलिए चला गया मुझसे दामन छुड़ाकर,

अब उसके खतों को, अपने करीब रखता हूं,
मैं उनको पढ़ने का शौक अजीब रखता हूं,
जानता हूं कि वो न लौटकर आएंगे कभी,
फिर भी उनके लौटने की उम्मीद रखता हूं,

कैसे रहता हूं उसके बगैर?, यह सवाल क्या है,
मैं तुमको क्या बताऊं, यह सारा बवाल क्या है,
इलाज नहीं मिला मुझको, इस बीमारी का,
हालांकि मुझको मालूम है, मेरा हाल क्या है।


© Aniket Sahu


@ILYP_A_POET #ilyp_a_poet #heartbroken #sad #poetrycommunity #poet