...

9 views

तूं हक़ जताया कर
तु मेरी हर गलती पर गुस्सा जताया कर,
मैं रूठ जाऊं तो मुझे मनाया कर

थप्पड़ भी लगाया कर नाराज़ होकर, मेरी आंखों में आसूं आए तो सीने से भी लगाया कर

तु अपने दिल से हक खूब जताया कर,
हर छोटी से बड़ी बात समझाया कर।

मैं बात ना मानू तेरी बहुत धमकाया कर,
पर मुझे छोड़ देगा तु युं ना डराया कर ।

बहुत खास हो तुम मेरे लिए तू मुझे,
भी अपनी जिंदगी का हिस्सा बताया कर
© Mistha prajapati