...

14 views

बगैर तेरे
बगैर तेरे भी
तेरे साथ रह कर देखा हैं मेने...!!!
मरते हुए भी
हर पल को जीते देखा हैं मेने...!!!
थोड़ा पानी पीकर थोड़ा तूमने
गिलास में ही रहने दिया था ना
हा उसी गिलास से वो नशा अपनें
होठों पर लगा कर देखा हैं मेने...!!!

बगैर तेरे भी
तुझ संग वक्त बीता कर देखा हैं मेने...!!!
अपनी बेमतलब की बातो पर
तूझे खिलखिलाते देखा हैं मेने...!!!

याद तुम मुझे
करती हो किस बात को लेकर
और यहां हिचकियों से
परेशान ख़ुद को देखा हैं मेने...!!!

तेरे बैगर भी
तुझ संग टहल के देखा हैं मेने...!!!
हाथों को तेरे
अपने हाथों में महसूस किया हैं मेने...!!!

और अब में इस से ज्यादा और क्या कहूं
तलब मुझे चाय की लगी
और तूझे रसोई में चाय बनाते देखा हैं मेने..!!!
© lotus