...

3 views

कृष्ण संदेश
अँधेरों में साथ है क्या,
कहो दीया जला दूँ मैं!
सूरज की प्रकाशों से,
कहो उजाला चुरा लूँ मैं|
पर बोलो क्या सही होगा,
जो तेरी राह आसान करूँ?
तेरी हर एक मुश्किल को,
मैं अपने जो नाम करूँ|
मेरे लिए आसान है सब,
मैं नीर में आग लगा देता|
पत्थर तक को पानी में,
ख़ुद के नाम से तरा देता|
पर मेरा ये युद्ध नहीं,
तुम्हे ख़ुद इससे लड़ना होगा!
और कभी जो लड़ा नहीं,
हक उसे कभी...