...

6 views

अकेलापन-का-दर्द.😭😵
न मिली मोहोब्बत तो जल्दी ही मर जायेंगे, न पूरी हुई ये हसरत तो जल्दी ही मर जायेंगे।

इतनी भारी उदासी की गठरी नही उठाई जाती, न हुई अगर ये ख़ाली तो जल्दी ही मर जाएंगे।

तप रहे क़दम मुसलसल दर्द की इस तपन से, अगर गई न धूप ये तो जल्दी ही मर जायेंगे।

वो तो चला गया यूँ मुझको बे-हाल छोड़कर, और यूँहीं रहे बेहाल तो जल्दी ही मर जायेंगे।

हर दिन हर पल हर रात ही ज़ख़्म रुलाते हैं, न हुई किसी से बात तो जल्दी ही मर जायेंगे।.
.broken heart.🖤💔