...

4 views

हर लड़का उतना बुरा नही होता
खुद का ख्याल रखने से ज्यादा,वो आपकी फिक्र करते हैं,
आपकी खूबसूरती पर नही,वो आपकी सादगी पर मरते है,
हाँ कभी रिश्ते मे हो जाते हैं थोड़े पोजेसिव,
पर ये तो नही,
आप जितना समझती हो,हर लड़का उतना बुरा नही होता,
और आपके कह देने से,हर लड़का बेवफा नही होता
अपनी चाहत पाने के बाद वो,किसी और से नज़रे नही मिलाते है,
आपके बेमतलब के नखरो को भी,वो सर पर उठाते है
हां माना ग़लतियां बहुत करते है,
और समझ भी नहीं पाता के गलती हुई,पर ये तो नही,
आप जितना समझती हो,हर लड़का उतना बुरा नही होता,
और आपके कह देने से,हर लड़का बेवफा नही होता|
© alfaaz_rohu_ke

#alfaaz_rohu_ke #rohanmishra861