...

5 views

वन के वासी , हम आदिवासी
वन के वासी , हम आदिवासी ।
जंगल की नींव से हम,
जीएं बढ़े पेड़ो के संग हम ।
हम जंगल के रहवासी ।।
वन के वासी , हम आदिवासी।

वन के रंग में रमे हुए हम ,
लोकगीत से सजे हुए हम ।।
जल जंगल के जीवन को ,
जिंदा रखते जगराशी ,
वन के वासी , हम आदिवासी।।

बदल रहे मौसम के जैसे ,
नाप रहे सड़के शहरों तक ,
नए उदय के अभिलाषी ।
वन के वासी, हम वनवासी ।

संदेश रचित

विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

© SandeshAnkita