...

10 views

राधा की व्यथा
#मोहन आए ना नज़रिया
निर्खत राह तेरी गुर्जरिया
श्याम मिल जाए उद्धव अगर
कह दियो ना मिलेगी अब वो नगरिया

जब से गए हो माधव तुम गोकुल से
चरी नही कोई गवरिया
माखन की मटकी भी नही टूटी कोई
परेशान है हर गोकुल की गोपियां
रास भी अब अधूरा है बिन तेरे मेरे रसिया
नाच भी नही करते अब जंगल के वासी
गयां भी अभी रहती है उदासी
कब आओगे दर्श देने श्याम
अधूरा है तुम्हारी शरारतों बिना नंदग्राम ।।

बांट जोह ती है तेरी मुरली तेरे अधरो को
कर्ण भी त्रस रहे है उस तान पर मग्न हो जाने को


© AILoneWriter