...

23 views

मानव और क्वारिनटाइन
सब कह रहे हैं कि #corona भगवान के हाय का कहर है ।
लेकिन ये तो मूर्खता का जहर है ,
मानव का गैरजिम्मेदारी कि चाल है ,
और क्वारनटाइन इस चाल के लिए एक ढाल है।
भगवान चाहते तो ध्वंस कर सकते थे पूरे मानव समाज को यूँहि चुटकी भर में ,
लेकिन थोडा थम गए क्योंकि ये तो ,
उनके हि कृति का जबरदस्त कमाल है ।
थोडा सरफिरा हो गया ,
ज़िंदगी के भागमभाग में ,
थोडा खो गया ज़िंदगी के रेस में ।
ये तो कलका हाल था ,
क्या सुधर नहीं जाएगा आने वाले भविष्य काल में ?
क्या जिने नहीं देगा उसके साथ पशु पक्षी पैड पौधे को ?
क्या मिल के हल करेगा जीवन के हर एक सौदे को ?
क्या नहीं सोचेगा की
जिंदगी में एक ही धर्म है ,
वो है मानवता का धर्म ?
क्या मेरा मानव समझेगा अपनी गलती को ?
क्या #quarentine बदल देगा मेरे मानव को। ?
#Poetry #writco #WritcoPoemChallenge #coronavirus #LifeQuote