...

22 views

वापस आना चाहता हुँ
जिसके लिए छोड़ा था तुम्हे आज उसे ही छोड़ आया हुँ
मै टूट कर फिर तुम्हारे पास लौट आया हुँ
तुमने हाथ छुड़ाया तो फिर कहाँ जाऊंगा
अगर ठुकराया तो पूरी तरह बिखर जाऊँगा

पता है मुझे मैंने जो तकलीफ दी तुम्हे
वो कभी दूर नही होगी
पर जो भी सज़ा देना चाहो मुझे सब मंज़ूर होगी

मैंने जो भी किया उसका मुझे एहसास है
पर फिर से तुम्हारे दिल मे थोड़ी सी जगह चाहता हुँ
और अपने दिए हर दर्द की तुमसे मै माफ़ी चाहता हुँ
_________________________________
जवाब..

तुम कहते हो तुम वापस आना चाहते हो
क्या एक बार फिर से मेरा दिल दुखाना चाहते हो

मेरी मोहब्बत मेरी वफ़ा का जरा सा ख्याल ना किया
जा के किसी और से अपना दिल लगा लिया

कैसे भूलूँ मै जब तुमने दिल ये मेरा तोड़ा था
उस वक़्त क्या गुज़री थी मुझपे
जब तुम ने मुझे छोड़ा था

खैर जितनी तकलीफ थी उसमे भी मैंने रहना
सीख लिया है
हाँ तुम्हारे बिना भी मैंने जीना सीख लिया है

© zehraan ali