...

8 views

"रामा लला: प्रेम और संघर्ष की कहानी"
पाँच सौ वर्षों की संघर्ष कहानी,
रामा लला आ रहे, खुशियों की कहानी।

भूमि आयोध्या की धरती पर बसी,
जब मीर बाक़ी ने मंदिर को छीना।

लंबे वर्षों तक था मन्दिर का इंतजार,
रामा लला आ रहे, दिलों का उत्साह बढ़ा।

समय के साथ बदलती रही कहानी,
पाँच सौ वर्षों की लंबी जद में।

युगों से युगों तक रखा गया यह व्रत,
रामा लला आ रहे, संग है सभी का इंतजार।

आंसुओं से भरी रही हर कहानी,
रामा लला आ रहे, प्रेम की कहानी।

22 जनवरी का दिन आया नज़दीक,
रामा लला आ रहे, हर दिल को है आशीर्वाद इसीक।

सूर्य की किरणों में खिला सपना,
रामा लला आ रहे, बनेगा मंदिर रूपमंडल।

जीवन की कठिनाइयों में भी,
रामा लला का साथ है सदैव साथी।

पाँच सौ वर्षों की रूपरेखा में,
रामा लला का आगमन, है सबका सपना।

आंधियों का सामना किया वीरों ने,
रामा लला के लिए रहा है आसमान।

आज एक नए युग का आरंभ है,
रामा लला आ रहे, भव्य मंदिर के साथ है।

चिरपिंग बर्ड्स की गायन में,
रामा लला का स्वागत, है नया जीवन।

प्रेम और आस्था की बातें कहने वाली,
रामा लला की वापसी, है सच्चे प्रेम की कहानी।
© Itesh