...

23 views

महादेव
तू शिव ,तू शंकर, महाकाल

तू ही महादेव है भोले

झूमता सारा संसार जिनके नाम से

कर्ता - धर्ता तू ही मेरा अभिमान है भोले



त्रिनेत्र धारी तू

भोले भंडारी भी तू

भस्म रामाकर तांडव करने वाला

महाकाली का महाकाल है तू

जो समाया है कण - कण में

जिसने पिया विष अमृत मंथन में

बिठाया शेषनाग को अपनी गर्दन में

त्रिशूल धारी तू

अधर्मियों पर भारी भी तू



हां मेरा महादेव भी है तू.....



जिसकी जटाओ से गंगा बहती है

मुकुट नही चंद्रदेव की रोशनी चमकती है

शमशान की राख सजती है जिसके मस्कत रुद्र काल भी तू और काल का अंत भी तू

गोरी का अर्धाग है तू

गणपति कार्तिक पिता मेरा आराध्य है तू

हां हां मेरा महादेव है तू
© ll_alfaaz_ll