...

10 views

वो हमारी माँ है ❤

जिनसे बनी है खुशियॉ हमारी,
जिनसे बना है जहॉ हमारा,
कभी न वो हमसे रूठती,
कभी न हमसे होती उदास.
गुस्सा होने पर अक्सर,
वो छुपा लेती अपने आंचल के पास .
बचपन से जिनकी कहानियो को सुना है,
ममता से सींचा है उन्होने मुझे.
कभी थक मैं जाऊ अगर,
गोदी में अपने सिर रखकर उन्होने, लोरी सुनाया है.
मेरी गुरु हैं वो, मेरी खुदा है,
हमारे लिये हर पल, हमेशा, रब से जो मांगे वो दुआ है.
सबसे अच्छी सबसे प्यारी, वो हमारी माँ है.
थक हार जब घर आते पापा,
उन्होने बड़े प्यार से उन्हें सम्भाला है.
अगर कभी जो पापा हमसे रुठते,
बड़े हिम्मत से उन्होने हमे समझाया है.
कुछ भी हो घर की जान है वो,
हमारी शान और अभिमान है वो.
मुझ में हज़ार बुराई होने के बाद भी कभी गिरने नहीं दिया,
हर पल उठाया हैं, सजाया हैं, संवारा हैं.
इसलिए तो...
सबसे अच्छी सबसे प्यारी, वो हमारी माँ है..

-Pragya ❤