...

16 views

तन्हाईयाँ
कोई तो पास है मेरे
चलो तन्हाईयाँ ही सही
बातें बहुत की उनसे हमने
फिर भी रह गयी अनकही,

दौर तो मुश्किल था मगर
काट लिया जो वो था भी सही
मैं तो सोच कर गया था हाँ
मगर उन्होंने कह दिया नहीं,

लड़ तो मैं वक़्त से भी लेता
पर बाजुओं में वो ताक़त ना रही
काट नहीं पा रहा अब सफ़र
रास्ता जबकि है भी वही
© Abhinav Anand