...

4 views

मन की प्यास
इस खुशी की बेला मैं वो शब्द कहाँ से लाऊँ।
मन गदगद हो उठता है,खुशियाँ कहाँ समाऊँ।।
नवज्योति बनी जीवन की,वो मेरे संसार की।
बरसे नैना देखन को,किस विधि मन समझाऊँ।।
दूर रहे हर गम का बादल,घर में वह प्यार मिले।
मन की प्यास विरह बन जाये,कैसे उसे बुलाऊँ।।