...

19 views

तुम्हारी दिल्लगी
मोहब्बत के सफर में,
साथ हो तेरा,
दिल के लफ्ज़ में तेरी दरखास्त हो,
सुकून के आशियाने में प्यार की दौलत हो,
अँधेरी रौशनी में भी तुम्हारी मुश्कराहट हजार हो,
आशिक आवारा.....
चाहे जो भी कहलों,
हमें बसना हैं,
तो सिर्फ तुम्हारी दिल की गलियों में हीं,
चाहे रास्ता हो अंजाना,
फिर भी आँखों की तस्वीरो से तुम्हे पालेंगे,
तुम्हारी दिल्लगी के आगे
अधूरे हैं अल्फाज़ मेरे,
लेकिन प्यार के रंग फीके नहीं हैं....










#Love&love
© pb