...

6 views

Whispering Wind...!!!
ये पत्ते नाचते हैं ये पत्ते मिलते हैं
हवा की फूस फुसाहट
एक और ऋतु एक और वर्ष बदलाव अब सुरु हुआ है
कई वर्षो से आपकी उपस्थिति महसूस हुई पेड़ सोने की तैयारी करतें हैं
जैसे मैं आपके काम पर होता हूं आपकी आवाज़ बोलने लगती हैं
जैसे ही आप पास आते हैं पेड़ झुक जाते हैं
जब आपकी शक्ति प्रदीशित हुई
मे अपनी आंखे बंद करता हूं और दूर चला जाता हूं
मेरे जीवन के विचार दोहराएं जाते हैं
सीटी बजती हवा को तोड़ते हुएमैं एक और सुनता हूं
ये कोन है जो आपके साथ लाए हैं जिसकी याद मुझे प्रिय है
यह मैं हू मेरा प्यार मेने आपके विचार सुने हैं
मैंने खोजा और रास्ता पाया कृपया मुझे बताए की आप कहा थे मेरा प्यार आपकों क्या कहना है मेरा समय आ गया मुझे जाना है इतना आपनहीं जानते
की अब कोनसी शक्ति आपकों मेरी पास लाती है लहरों पर चलती है
मेरे कहे गए सब्दो को सुनोऔर यादों को संजो ओ मेने तुम्हारे बारे में बहुत बार सोचा है
तुम्हारी यादें अक्सर बुलाती है जब हवा चलती है अब मुझे जाना होगा
लेकीन मेरे प्यार इन सब्दो को सुनो अपने जीवन का आनद लो
जब तक कर सकते हो करो जब तक तुम्हारी यात्रा पुरी ना हो इक दिन तुम्हारी आवाज़ उससे बात करेगी जब सर्द हवाएं चलेंगी
फुसफुसाती हवा की भीतर की आवाज़
केवल वही जान पाएगी
एक दिन पत्ते नाचेंगे और गिरेंगे और वो तुम्हारे बारे में सोचेंगी
जब तुम्हारा जीवन याद किया जाएगा
तब आवाज तुम होंगे
वो पत्ते नाचेंगे वो पत्ते गिरेंगे

नई शुरुआत होगी...!!!



© lotus