...

10 views

हमें तो आपसे मोहब्बत करनी है ❤️🥰
हमें तो आपसे मोहब्बत करनी है
नफ़रत का हम नहीं जानते ...

हमें तो बस आपसे शरारत करनी है
उसके बाद की आफत का हम नहीं जानते..

प्यार बहुत करते हैं आपसे,आपसे बिछडने
के बाद हम कैसे जियेंगे हम नहीं जानते ..

सताना अच्छा लगता है आपको,
मगर आपको मनाना हम नहीं जानते..

बिना आपके हर एक पल जीना मुश्किल है
आपसे जुदा होकर जीना हमें नहीं जान ते..

आपके साथ वक़्त बेशक़ जल्दी गुजर जाता है,मगर आपके अलावा कहीं और दिल लगाना हम नहीं जानते ..

थोड़ा डरते हैं,लेकिन आप पर ही मरते हैं
आपको छोड़ कर जीना हम नहीं जानते..

बेवज़ह कुछ भी नहीं है,वजह बस इतनी सी है कि आपके बिना जीना हम नहीं जानते ...

© hema singh __