...

28 views

आ तुझे मैं अपना बना लूँ!
काजल बना के तुझे आँखों में
बसा लूँ...
बिंदिया बना के तुझे माथे पर
सज़ा लूँ...
लाली बना के तुझे होंठों से
लगा लूँ...
कंगना बना के तुझे हाथों में
खनका लूँ...
पायल बना के तुझे पैरों में
पहन लूँ...
बाहों में ले ले मुझे गले का हार
बना लूँ...
आ तन से तुझे आँचल बना के
लगा लूँ...
आ तुझे मैं अपना बना लूँ...!

Sunita Singh