...

22 views

चाहत
मुश्किल सफ़र मेरा
राहें आसान नहीं

चाह थी तुझसे कुछ कहने की
मगर नज़रे झुकाकर हमने बात ही खत्म कर दी

वक्त मांगते हम तुमसे
पर तुझे हमने रिवायत दे दीं

शायद लफ्ज़ ना हों तेरे पास कुछ बयां करने को
हमने तेरे खातिर अपनी जुबा ख़ामोश कर ली


© पलक शर्मा