...

10 views

गलतियां
सबक सीखना भी जरूरी है लेकिन गलतियां करने के बाद
कभी सोचा तुमने न होती गलतियां तो कितने सबक तुम ना सीख पाते
और हम जहां खड़े थे वही रह जाते
किसी की गलती किसी का सबक होता है
जब इश्क अधूरा हो किसी का तो दूजे का मुक्कमल होता है
गर्मी की गलती तो बारिश का पानी
सर्दी की गलती ऋतु वसंत सुहानी
हम कब तक गलतियों को दुख मानते रहेगें
चलो करके गलत सही रlह पकड़ेंगे
जो ये सही हमेशा रहने का ढिंढोरा पीटने हैं
यही धरती पर बोझ बने आवारा फिरते है
हैं करते हैं गलती परंतु कीमती सबक सबको सिखाया है
इस वास्तविक संसार में सब दम घुटकर रहते हैं
असली तो आज के युवा हैं स्पष्ट अपनी बात रखते हैं
युवा जीना जानता है
अपनी गलतियों के कारण दबना नहीं जानता है
सबक सिखा तो ठीक लेकिन पछताना नही जानता है
नई बात नई सोच को खुलकर बयान करना जानता है
जानता है