...

7 views

रु बा रु ख़्वाब में जब हो जाता है वो......
ख़्वाब में जब रु बा रु हो जाता है वो ....
कुछ इस तरह से शिफ़ा बन जाता है वो...

सुकून इस क़दर रूह को दे जाता है वो...
लाख़ दर्द ही सही सब भुला जाता है वो...

याद हर याद में लिपटा हुआ चला आता है वो...
खुशी कुछ पल की ही सही सदियों की दे जाता है वो....

मुझ पर तकलीफ़ थी तो परेशान सा नज़र आया वो....
अपने उसी फ़िक्र भरे अंदाज़ में मुझको एक बार फिर नज़र आया वो....

आंखो में मेरी खुशी के उस पल भर जाता है वो....
ख़्वाब में ही सही मेरा हाल आकर पूछ जाता है वो....

मुझको याद है उसका मुझसे एक दम से जुदा हो जाना ...
कफ़न में लिपटा हुआ ख़ामोशी से चला जाना उसका ...

एक अजब सुकून मिला देख कर खुश उसको ...
दूर भले ही गई मगर देख कर अच्छा लगा उसको ....
© sydakhtrr