...

11 views

कोरोना का प्रहार
अदृश्य शक्ति का आक्रमण
रुक गया मानव का भ्रमण
याद आते बस पुराने संस्मरण
कोरोना तुम कब जाओगे यार
बड़ा शक्तिशाली तुम्हारा प्रहार

सिमटी दुनिया सिमटी मुस्कुराहट
जीवन में भर दी कड़वाहट
दिन रात हो गए एक जैसे
तुम से पीछा छूटे कैसे
कोरोना तुम कब जाओगे यार
बड़ा शक्तिशाली तुम्हारा प्रहार

बीत गए अब तो जून जुलाई
तेरी वैक्सीन अब तक न अाई
हमें बांध खुद घूमे आजाद
अरे कोरॉना तू बड़ा नामुराद
कोरोना तुम कब जाओगे यार
बड़ा शक्तिशाली तुम्हारा प्रहार

लाखों लोगों के घर टूटे
टूटे सपने अपने छूटे
हाथ जोड़ विनती बारम्बार
ये धरती अब छोड़ दो यार
कोरोना तुम कब जाओगे यार
बड़ा शक्तिशाली तुम्हारा प्रहार
🙏🙏🙏
© Abhinav Anand