...

18 views

मुलाकातें
अजी ! मुलाकातों के भी
फायदे बहुत हैं ..

कभी मुलाकातों में हम
अपनों से मिलते हैं ,

तो कभी मुलाकातें हमें
अपने आप से भी
मिलाती हैं ...

आज हुआ यूं कि
अपनों से इक
मुलाकात हो गई ,
बातें कुछ ख़ास नहीं थी फिर भी
ढेरों बात हो गई ...
बातों बातों में हमनें खुद के
बारे में बहुत कुछ
जान लिया ,

चलो थोड़ा ही सही
पर आज इसी
बहाने हमारी अपने आप
से भी
मुलाकात हो गई ...


© Jaya Tripathi