...

19 views

बिखर जाएगा
#बिखर
निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
गुरुर रुतबा का हवा में तैरता नहीं,
समजोता दिल का होग़ा,
मन का तों बहाना होग़ा,
हट क़रके ना तू जीतेगा,
दिल हार के ना तू बढ़ेगा,
बिखर क़े सोंच क़े तालाब में डूबेगा,
टुकड़े टुकड़े दिल क़े ना क़ोई समटेगा,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे......



© pb #pb82 #Hindi #बिखर #poem #Writcoapp #writco #Kavita