...

8 views

कोशिश यही है
ना भूल कर भी तुझसे दोबारा टकरा जाऊँ,
अब कोशिश यही है।
पहले जो हुई मुझसे भूल,
अब उसे ना दोहराऊँ,
कोशिश यही है।
आज से नहीं ये एहसास मुझे ना जाने कब से था,
कि कहीं न कहीं तेरी बर्बादियों की वजह मेरी मोहब्बत है,
अब जो तू भी ये मान ही गया है तो ये किस्सा यहीं छोड़ जाऊँ,
कोशिश यही है।
करती हूँ आज़ाद तुझे अपनी मोहब्बत से,
चाहती हूँ कि तू ख़ुशबाश रहे,
तेरी यादों का भी हिस्सा ना रह जाऊँ,
कोशिश यही है।
मुझे कोई शिकवा शिकायत नहीं है तुझसे,
मेरी यादों में तेरी मोहब्बत ज़िंदा थी, है और रहेगी,
चुपचाप गुमनामियों में खो जाऊँ,
कोशिश यही है।
अच्छा हुआ कि जो तूने भी स्वीकार किया उस दर्द को जो अभी तक मेरे दिल को दुखाया करता था,
आज वो तेरे लबों पे आया बुरा लग कर भी अच्छा लगा,
तू ख़ुश रह मुझे भूल जा,
मैं कभी भूल ना पाऊँ,
कोशिश यही है।
ज़िंदगी अपनी रफ्तार से चलती ही जाएगी,
हमारे मिलने से पहले भी तेरे जाने के बाद भी,
मैं अपनी रफ्तार खो ना दूँ कोशिश यही है।
Mere likhne ki prerna bhi tu hai
Tu ho k na ho zindagi mein
Khiza behti he rahegi
Aapki Sehzadi
#Love&love #pain #hope
Do not fall in love
Rise in love
© Haniya kaur