...

15 views

चू - चू करके चिड़ियाँ आयी
चू - चू करके चिड़ियाँ आयी,
हम सबको कितनी भायी,
दाना के लिए हुई लड़ाई,
उसी वक्त मम्मी आयी,
दोनों को थप्पड़ लगायी।

खूब पिटाई हुयी , खूब पिटाई !!

दाना को अकेला देख,
आ पड़ा कौआ भाई,
अब मुसीबत और बढ़ाई,
चिड़ियों ने खूब डाट लगायी।

क्यों आये हो- कौआ भाई, कौआ भाई!!

कौआ ने भी थान लिया था,
हिस्सा लेगा दाने का ढ़ाई,
जब घर पहुँची चिड़ियों की ताई,
इस उलझन में खुद को पायी।

कौआ को खूब मार लगायी, मार लगायी!!

हुए बेबस अब कौआ भाई,
भाग गए जैसे कोई बूढ़ी दायी,
माफ़ी मांगी ,कसम ये खायी,
ना सतायेगा कभी ये शर्मिन्दा भाई।

नाचे गाये सब जस्न मनाये , जस्न मनाये!!


_NightingaleShree

Related Stories