...

32 views

लिखने का शौक
मुझे लिखने का शौक तो ‌पहले से था,
पर तुम्हारे अलावा तब कुछ दिखता ना था।
अब लिखतीं हूं पर शौक नहीं,
पर करु भी क्या तुम्हारे अलावा,
किसी को अपना दर्द कह नहीं सकती।
इसलिए लिख लिया करतीं हूं,
अपने मन की तसल्ली के लिए!!
k..



© All Rights Reserved