...

2 views

थोड़ी छाव चाहता हूं
छूटा हु शहर में , गांव में मिलना चाहता हु ।
धूप में झुलस गया हु, थोड़ी छाव चाहता हु।

फिर से देखना चाहूं नदी के पत्थर,
आंख खोल पानी के अंदर ।

चढ़ूं पेड़ में आम के , गिरु ऊंचाई से, नदी के गहरे पानी को सुनू।।
चलू खेत की टेढ़ी मेढ़ो पर,
जंगल की झाड़ियों से चार चुनूं ।

अपने गांव से मिलना चाहता हु ।
थोड़ी छाव चाहता हु।।

संदेश-रचित
© SandeshAnkita