...

15 views

शब्द दवा बन जाते हैं
आपकी कविताएं पढ़कर
मेरा और भी बेहतर लिखने को जी चाहता है
जब भी मन होता है ख़ामोश, उदास सा
आपके शब्द पढ़कर ये प्रेरणा से भर जाता है
एक लेखक का शायरी के प्रति प्रेम
आपके लिखे अल्फाजों में साफ नज़र आता है
आख़िर एक कलमकार ही जानता है कि
लिखने और पढ़ने से दिल का बोझ
कितना कम हो जाता है।

This is for you sir🙏🙌 @Vijay586



© rõõh