...

7 views

सुकून
रब का करम था जिसने हमें मिलाया
मिलों दूर होते हुये भी एक दुजे के दिल में महोब्बत का अहसास जगाया
कभी सोचा ना था कभी ऐसा मिलेगा मुझे
जिसके आने से मेरी दुनिया ही बदल जायेगी
साथ उसका पाके मैं इतना निखर जाऊंगी
लंबा सफ़र जिंदगी का हमें मिलकर तय करना है
रोते गाते हँसते मुस्कुराते लड़ते झगड़ते
हमारा प्यार भरा कारवाँ चल रहा
हर लम्हा बेहद याद आते है तुम संग बिताए एक एक पल मुझे गुदगुदाते है
कभी ऐसा भी मोड़ आया ऐसा लगा जैसे मैंने तुझे ख़ो दिया
मेरा सब्र का बांध टूटने लगता था
पर उम्मीद कभी मैंने नहीँ हारी
अपने प्यार में भरोसा खुद से ज़्यादा था
मालूम था ये दौर अभी मुश्किल का चल रहा
मुझे सब्र करके चलना है उसकी खुशी की खातिर अपने दर्द आँसु को पीना है
जिसका फल मुझे सुत समेत मिला
मेरा यारा मुझे रूह में मेरे समाया मिला
जाना तुम जान हो मेरी मेरी महोब्बत पहचान हो मेरी
तुमसे जुदा होने का ख्याल मुझे जीते जी मार देता है
तुम संग बाकी बची जिंदगी गुजारने की कसम खाई है।
हर जन्म में तुम्हें ही अपना हमसफर बनाना है